बहन के साथ मिल बेटे ने पिता को मार डाला
मढ़ौरा (सारण) : थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में फादर्स डे को ही एक पुत्र ने अपनी बहन के साथ मिल कर दाब (धारदार हथियार) से मार कर पिता की हत्या कर दी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपित पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि […]
मढ़ौरा (सारण) : थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में फादर्स डे को ही एक पुत्र ने अपनी बहन के साथ मिल कर दाब (धारदार हथियार) से मार कर पिता की हत्या कर दी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपित पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह सात बजे शंकर गिरि (70 वर्ष) और उनकी पोती घर के बगल की जमीन से घास साफ कर रहे थे. इसी बीच उनके बड़े पुत्र तेजलाल गिरि ने उनसे काम बंद करने को कहा. शंकर गिरि का कहना था कि जब तुम अपने हिस्से की जमीन साफ कर चुके हो, तो अपने छोटे भाई शेषनाथ गिरि के परिवार को भी अपने हिस्से की जमीन पर खेती करने दो. इतना सुनते ही तेजलाल गिरि गुस्से से लाल होकर घर से दाब लाया और छोटे भाई की पुत्री जुली कुमारी (10 वर्ष) पर दाब से प्रहार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. शंकर गिरि बीच बचाव करने लगे, तो तेजलाल ने उनको पकड़ कर गरदन पर लगातार 12-14 बार प्रहार किया.
कर दिया. इसके कारण मौके पर ही शंकर गिरि की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने में तेजलाल की विधवा बहन मुन्नी देवी भी शामिल रही. इसी बीच जुली कुमारी जान बचा कर भागी और शोर मचाने लगी. ग्रामीण जब तक जुटते तब तक तेजलाल गिरि वहां से भाग गया था. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया.