माओवादियों के गुप्त ठिकाने से दो हजार डेटोनेटर बरामद
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत भीमबांध जंगल के बडकी कननी इलाके से आज पुलिस ने आज तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के एक गुप्त ठिकाने से दो हजार डेटोनेटर, 24 वायरलेस सेट सहित अन्य सामग्री बरामद की. पुलिस अधीक्षक बरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने बडकी कननी इलाके से आज तलाशी अभियान […]
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत भीमबांध जंगल के बडकी कननी इलाके से आज पुलिस ने आज तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के एक गुप्त ठिकाने से दो हजार डेटोनेटर, 24 वायरलेस सेट सहित अन्य सामग्री बरामद की.
पुलिस अधीक्षक बरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने बडकी कननी इलाके से आज तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के एक गुप्त ठिकाने से दो हजार डेटोनेटर, 24 वायरलेस सेट, नक्सली वर्दी एवं नक्सली साहित्य बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस माओवादियों के दो बंकरों को भी ध्वस्त किया. बरुण ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.