लालू जल्द ही ‘राजनीतिक रिफ्यूजी’ बनने वाले हैं- नंदकिशोर यादव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘पाकिस्तानी रिफ्यूजी’ कहे जाने पर भाजपा ने आज कहा कि लालू जल्द ही ‘राजनीतिक रिफ्यूजी’ बनने वाले हैं. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लालू के आडवाणी को ‘पाकिस्तानी रिफ्यूजी’ कहे जाने पर आज कहा कि वे (लालू) अब से कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 9:17 PM

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘पाकिस्तानी रिफ्यूजी’ कहे जाने पर भाजपा ने आज कहा कि लालू जल्द ही ‘राजनीतिक रिफ्यूजी’ बनने वाले हैं.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लालू के आडवाणी को ‘पाकिस्तानी रिफ्यूजी’ कहे जाने पर आज कहा कि वे (लालू) अब से कुछ ही हफ्तों (आसन्न लोकसभा चुनाव में करारी हार) के बाद ‘राजनीतिक रिफ्यूजी’ बनने वाले हैं.भाजपा को सांप्रदायिक होने का राजद सुप्रीमो के आरोप पर नंदकिशोर ने कहा कि हकीकत यह है कि उन्होंने स्वयं 1989 के भागलपुर दंगे के लिए कथित तौर पर दोषी कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है.

चारा घोटाला से जुडे एक मामले में सजा पा चुके लालू के बारे में नंदकिशोर ने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानती है कि अगले कुछ वर्षो तक राजद सुप्रीमो न तो सांसद और न ही विधायक बन सकते हैं. इसलिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रचार से जनता प्रभावित नहीं हो रही है.लालू के उस दावे कि वे जिस प्रकार से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था उसी प्रकार से नरेंद्र मोदी को भी प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे के बारे में नंदकिशोर ने कहा कि उनकी नींद में बडबडाने की आदत हो गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति जाति, लाठी और लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) से अब आगे निकल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version