नौकरी नहीं मिलने पर की आत्महत्या

प्रतिनिधि, नावानगर(बक्सर) नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा गांव में सोमवार की सुबह हुई.पुलिस के अनुसार, सोनवर्षा के उमेश पाठक उर्फ टिंकू पाठक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसे सफलता नहीं मिल रही थी. इससे निराश उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 10:23 PM

प्रतिनिधि, नावानगर(बक्सर)

नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा गांव में सोमवार की सुबह हुई.पुलिस के अनुसार, सोनवर्षा के उमेश पाठक उर्फ टिंकू पाठक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसे सफलता नहीं मिल रही थी. इससे निराश उमेश कुछ दिनों से डिप्रेशन में चला गया था. सोमवार की सुबह उसने अचानक बेड रूम में अपने को बंद कर दिया और पिता की एकनाली बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पिता जगन्न्नाथ पाठक ने बताया कि मैं घर के पास पूजा के लिए फूल तोड़ रहा था, तब गोली की आवाज सुनायी दी. दौड़ कर देखा कि बेटा खून से लथपथ छटपटा रहा है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे सोनवर्षा ओपी प्रभारी समोल कांत झा, नावानगर थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार ने इसकी सूचना विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना को दी. प्रयोगशाला के आरपी ओझा, विनय कुमार दास, अशोक कुमार घटनास्थल से मृतक के हाथ-पैर के अंगूठों का निशान, जगह-जगह गिरे मांस के टुकड़े, बंदूक व बेड पर पड़े खून को एकत्र कर जांच के लिए पटना ले गये. साथ में बंदूक और कारतूस के खोखे भी अपने साथ ले गये. मृतक ने एक पत्र भी लिखा था., जिसमें लिखा था कि नौकरी नहीं मिलने से मैं आत्महत्या कर रहा हूं, इसका जिम्मेवार कोई नहीं है. अंत में हिंदी व अंगरेजी में हस्ताक्षर थे. उसे भी टीम अपने पास ले गयी. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version