बिहार में दिसंबर तक होगा 10084 शहरी आवास का और निर्माण, अब तक बने हैं 45 हजार से अधिक आवास

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की ओर से लगभग तीन करोड़ 90 की राशि की स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2021 7:00 AM

पटना. शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) योजना के तहत इस वर्ष दिसंबर तक राज्य के विभिन्न नगर निकायों में 10 हजार 84 के लगभग आवास उपलब्ध कराये जायेंगे.

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की ओर से लगभग तीन करोड़ 90 की राशि की स्वीकृति दी गयी है.

इस पैसा वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत मार्च तक आवास निर्माण के पहले किस्त के रूप में लाभुकों को दिया जायेगा. पहली किस्त के देने के बाद निर्माण के आधार पर आगे की राशि लाभुकों को मिलेगी.

अब तक 45 हजार से अधिक आवास पूरे : इस योजना के तहत राज्य के शहरी निकायों में अब तक 45 हजार चार सौ 80 आवासों का काम पूरा किया जा चुका है.

इसके तहत लगभग साढ़े पांच करोड़ की राशि वितरित की गयी है. यह योजना राज्य में जून 2015 से चल रही है. इसके तहत लाभुकों को 30 वर्गमीटर का मकान उपलब्ध कराना है.

पीएम आवास योजना का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक सभी आवास विहीनों को आवास उपलब्ध करा दिया जाये.

इन निकायों के लिए जारी हुई है राशि

पहली किस्त के रूप में नगर निकाय अमरपुर के 427 आवास,अरवल के 1217, बैरगनिया के 397, बेगूसराय के 126, बेतिया के 908, ढाका के 703, फतुहा के 248, गोपालगंज के 247, झंझारपुर के 659 व खगौल के 64 आवास निर्माण के लिए यह राशि जारी की गयी है.

साथ ही लालगंज के 1413, मुंगेर के 794, नवीनगर के 709, पकड़ी दयाल के 591, समस्तीपुर के 122, सिमरी बख्तियापुर के 733, सीतामढ़ी के 122 और तेघड़ा के 603 आवास निर्माण के लिए यह राशि जारी की गयी है.

आवास निर्माण के साथ योजना में पारदर्शिता लाने के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग एक्टिविटी के साथ थर्ड पार्टी क्वालिटी चेक का काम भी किया जा रहा है. इसके लिए प्राइवेट एजेंसी काम कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version