शादी समारोह में विषाक्त भोजन से सैकड़ों बीमार

मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड की ओराही एकपरहा पंचायत के टोका जीवछपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान विषाक्त भोजन से बराती व सराती पक्षों के लोग बीमार हो गये़ शादी समारोह में भोज खाने वाले करीब सात सौ लोगों की तबीयत खराब हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:31 AM
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड की ओराही एकपरहा पंचायत के टोका जीवछपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान विषाक्त भोजन से बराती व सराती पक्षों के लोग बीमार हो गये़ शादी समारोह में भोज खाने वाले करीब सात सौ लोगों की तबीयत खराब हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रविवार की कुशल शर्मा के दो बेटियों की शादी थी. लोगों ने खाना खाया, जिसके बाद सभी को उलटी व दस्त शुरू हो गया.
सभी को वाहनों से अस्पताल भेजा गया़ आलम यह हुआ कि बीमार लोगों को अस्पताल भेजने के लिए वाहन कम पड़ गये. मरीजों की बढ़ती संख्या से गम्हरिया पीएचसी में स्थिति बेकाबू हो गयी. तब डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल के अलावे सिंहेश्वर, घैलाढ एवं शंकरपुर पीएचसी में मरीजों को भरती कराया गया. सूचना मिलने पर डीएम ने मोरचा संभाला और स्वास्थ्य िवभाग की टीम के साथ पीएचसी पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि फूड प्वाइनिंग के कारण लोग बीमार हो गये.

Next Article

Exit mobile version