यूपी बम ब्लास्ट की जांच को पहुंचा एटीएस
खगड़िया : उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ के पसवारा में दो अप्रैल, 2017 को हुए बम विस्फोट की जांच के लिए यूपी एटीएस गोगरी पहुंचा. एटीएस के आइजी ने गोगरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को इस मामले की जानकारी दी. इसमें सिमी के हाथ होने की आशंका है. उनका तार गोगरी से जुड़ने की संभावना […]
खगड़िया : उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ के पसवारा में दो अप्रैल, 2017 को हुए बम विस्फोट की जांच के लिए यूपी एटीएस गोगरी पहुंचा. एटीएस के आइजी ने गोगरी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को इस मामले की जानकारी दी. इसमें सिमी के हाथ होने की आशंका है. उनका तार गोगरी से जुड़ने की संभावना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी एटीएस के आइजी के नेतृत्व में कई अधिकारी थाने पहुंचे थे. उन्होंने कुछ जानकारी मांगी, जो उपलब्ध करा दी गयी है़