छापेमारी में दो हजार डेटोनेटर बरामद
मुंगेर/हवेली खड़गपुर : सोमवार को मुंगेर जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सैप, सीआइएटी व एसटीएफ के जवानों ने ऋषिकुंड, कंदनी एवं धरहरा क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमारी में. 2000 डेटोनेटर, 50 ड्रील कार्टेज, आठ वाकी-टॉकी, यूपीएस, […]
मुंगेर/हवेली खड़गपुर : सोमवार को मुंगेर जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सैप, सीआइएटी व एसटीएफ के जवानों ने ऋषिकुंड, कंदनी एवं धरहरा क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमारी में.
2000 डेटोनेटर, 50 ड्रील कार्टेज, आठ वाकी-टॉकी, यूपीएस, इनवर्टर, कंबल, तार, स्विच, दो ड्रगेन टॉर्च, एयरगन, नक्सली साहित्य सहित भारी संख्या में अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि धरहरा, पैसरा व कंदनी गांव में की गयी छापेमारी में सभी समान बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी चलाया जा रहा है, जो सोमवार की देर रात तक जारी रहा.
मीनी गन फैक्टरी का उद्भेदन
मुंगेर. लोकसभा चुनाव को लेकर हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जबकि मो. स्टील को हथियार बनाते गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे के नेतृत्व में पुलिस ने बरदह गांव निवासी मो. स्टील के घर छापेमारी की.उसके आवास से एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन हुआ. पुलिस ने एक ड्रील मशीन, एक वेश, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, सात मैगजीन व हथियार बनाने के औजार बरामद किया. थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर : कोतवाली थाना पुलिस ने किला के पूर्वी द्वार पर छापामारी कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. इसमें एक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, जो मुंगेर हथियार खरीदने आया था. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किला के पूर्वी गेट पर हथियार आपूर्ति होने वाली है. कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही तीन लोग भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.
जब तलाशी ली गयी, तो दो नाइन एमएम का पिस्टल व 13 हजार रुपये नकद बरामद हुआ. पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया,उसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. जमशेद, मो. इसलाम व उत्तरप्रदेश भदुई के मो. मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में अवैध हथियारों का निर्माण व तस्करी चरम पर है.