सांप्रदायिक ताकतों को रोकना सबसे बड़ी चुनौती
चकाई/चंद्रमंडीह : भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा है. देश तोड़ने के लिए यह पार्टी आमदा है, लेकिन मैं जीते जी ऐसा होने नहीं दूंगा. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चकाई में कहीं. श्री यादव एसके उच्च विद्यालय मैदान में सोमवार को जमुई लोस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन […]
चकाई/चंद्रमंडीह : भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा है. देश तोड़ने के लिए यह पार्टी आमदा है, लेकिन मैं जीते जी ऐसा होने नहीं दूंगा. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चकाई में कहीं. श्री यादव एसके उच्च विद्यालय मैदान में सोमवार को जमुई लोस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय सांप्रदायिक ताकतों को रोकना देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. यह काम लालू के अलावा कोई नहीं कर सकता. हमने आडवाणी के रथ को रोका, अब नमो को रोकेंगे. उन्होंने कहा कि अब बिहार में नीतीश कोई फेक्टर नहीं रह गये हैं. 17 साल तक आरएसएस के गोद में खेल कर देश व समाज का नाश किया.
इसे बनाने का काम मैने किया और भस्मासुर बन कर मेरा ही नाश करने चला था. इसका हिसाब चुनाव में जनता लेगी. बिहार में दबे- कुचले, पिछड़े, दलितों व मुसलमानों को मानसिक गुलामी से निकालने का काम किया. जनता को सम्मान दिया, लेकिन नीतीश के राज में अफसर शाही एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता की कौन पूछे जनप्रतिनिधियों का सरेआम अपमान हो रहा है. सत्ता के मद में चूर नीतीश सरकार पटना में हक अधिकार के लिए आंदोलन करने वालों पर पुलिस से जुल्म करवाया.
उनकी बाते सुनने के बजाय उन पर पानी एवं लाठियों की बौछार की गयी. जनता समझ चुकी है . इस दफा बिहार में नीतीश का खाता नहीं खुलने वाला है. अंत में लालू प्रसाद ने आम जनता से राजद प्रत्याशी को अपरा समर्थन देकर दिल्ली भेजने की अपील की. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सुनील यादव व मंच संचालन रामेश्वर यादव ने किया. मौके पर सभा को झारखंड के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ,विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद ,राजद सुप्रीमो के पुत्र तेज प्रताप ,अररिया के पूर्व सांसद शुकदेव पासवान, अजर्न मंडल , पूर्व विधायक विजय प्रकाश, कांग्रेसी नेता अनिल सिंह, मो इरफान राजद प्रत्याशी सुधाशु शेखर भाष्कर, नेपाली सिंह, हबीबुल्लाह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.