वैशाली एक्सप्रेस के इंजन से निकलने लगी चिनगारी, बड़ा हादसा टला
गोरौल (वैशाली) : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर -मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गोरौल और भगवानपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को वैशाली सुपरफास्ट अप ट्रेन के इंजन से चिनगारी निकलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. गोरौल-भगवानपुर स्टेशनों के बीच 28 नंबर रेलवे गुमटी के पास हादसा हुआ. 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चालक ने […]
गोरौल (वैशाली) : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर -मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गोरौल और भगवानपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को वैशाली सुपरफास्ट अप ट्रेन के इंजन से चिनगारी निकलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी.
गोरौल-भगवानपुर स्टेशनों के बीच 28 नंबर रेलवे गुमटी के पास हादसा हुआ. 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चालक ने गोरौल स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को इसकी सूचना दी. स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन रोक देने को कहा. ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन के चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए इंजन में आयी तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया. उसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.