तेल लेने के विवाद में पंप मालिक के पुत्र समेत चार को जम कर पीटा

घटना के विरोध में चार घंटे सड़क जाम डिकेश सिंह, मुखिया बबलू कुमार चौहान व उपमुखिया राम कुमार सहित चार नामजद बिहटा : नेउरा ओपी से चंद कदम की दूरी पर स्थित रॉयल राजधानी पेट्रोल पंप पर तेल लेने के विवाद में पंपकर्मियों से मारपीट कर 8 लाख रुपये लूटने के विरोध में चार घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 7:50 AM
घटना के विरोध में चार घंटे सड़क जाम
डिकेश सिंह, मुखिया बबलू कुमार चौहान व उपमुखिया राम कुमार सहित चार नामजद
बिहटा : नेउरा ओपी से चंद कदम की दूरी पर स्थित रॉयल राजधानी पेट्रोल पंप पर तेल लेने के विवाद में पंपकर्मियों से मारपीट कर 8 लाख रुपये लूटने के विरोध में चार घंटे तक बिहटा-खगौल मार्ग को जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों की घंटों तक नोक-झोंक हुई. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे दानापुर एएसपी राजेश कुमार ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया़ उसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया जा सका.
इस संबंध में नेउरा के कुख्यात अपराधी डिकेश सिंह, पंचायत के मुखिया बबलू कुमार चौहान, उपमुखिया राम कुमार व जहर सिंह सहित छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंप मालिक ने आरोप लगाया है की डिकेश सिंह पंप पर अपनी गाड़ी से पहुंचा तथा तेल डाल रहे कर्मी को गाली देते हुए पहले अपने गाड़ी में तेल देने की बात कही. जिसका कर्मी ने विरोध किया, तो उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया.
गाड़ी में डिकेश के साथ पंचायत के मुखिया बबलू कुमार चौहान, उपमुखिया राम कुमार, जहर सिंह सभी ने मिल कर पीटा.इस दौरान पंप मालिक के दो पुत्र निर्मल कुमार व विपुल कुमार के साथ बचाव में आये दो पंप कर्मियों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही कैश काउंटर से 8 लाख रुपये भी लूट लिये.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने 8 लाख रुपये लूट का आरोप लगाया है. इसकी भी जांच की जा रही है. दानापुर डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की डीजल लेने के लिये विवाद दोनों में विवाद हुआ था. डिकेश सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ पंप पर मारपीट की है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. शांति के लिए पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version