आज से ऑटो शो, गाड़ी खरीदने का बेस्ट मौका
पटना: कार और मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की नामी-गिरामी ऑटो कंपनियों के उत्पाद चार दिनों तक पाटलिपुत्र मैदान में दिखेंगे. गुरुवार से प्रभात खबर ऑटो शो का आयोजन हो रहा है. इसकी खासियत यह है कि इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा की क्वांटो और निसान की डेटसन गो कार भी लांच होगी. शो का उद्घाटन गुरुवार […]
पटना: कार और मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की नामी-गिरामी ऑटो कंपनियों के उत्पाद चार दिनों तक पाटलिपुत्र मैदान में दिखेंगे. गुरुवार से प्रभात खबर ऑटो शो का आयोजन हो रहा है.
इसकी खासियत यह है कि इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा की क्वांटो और निसान की डेटसन गो कार भी लांच होगी. शो का उद्घाटन गुरुवार को दोपहर ढाई बजे होगा.
ऑटो शो में मनपसंद दो पहिया, चार पहिया और तीन पहिया उत्पादों की खरीदारी, उनका अवलोकन और टेस्ट ड्राइविंग के साथ मौके पर ही लोन की सुविधा भी होगी. फोर्ड, महिंद्रा ट्रैक्टर, सुजुकी, टाटा मोर्ट्स, स्कोडा के अलावा बैंक व बीमा कंपनियां भी शामिल होंगी.