नमो की सभा के लिए गांधी मैदान सील

गया: गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए समर्थित भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गांधी मैदान समेत आसपास के इलाकों को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. मैदान के बाहरी इलाके से भी कई दुकानें हटा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 7:35 AM

गया: गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए समर्थित भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गांधी मैदान समेत आसपास के इलाकों को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. मैदान के बाहरी इलाके से भी कई दुकानें हटा दी गयी हैं.

अपराह्न् तीन बजे से शुरू होने वाली सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों व सिपाहियों को चौकस व सतर्क रहने को कहा है. गांधी मैदान की बगल से गुजरने वाली सड़कों से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है.

इधर, बुधवार की शाम में जोनल आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, आइजी (सिक्युरिटी) कुंदन कृष्णन व गुजरात के आइजी अरुण कुमार शर्मा ने गांधी मैदान का जायजा लिया. उधर, रेलवे स्टेशन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा भी गया पहुंचे और बैठक कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.

नक्सली बंद को लेकर हाइअलर्ट : 27 मार्च को नक्सलियों ने बंद की घोषणा की है. ऐसे में नमो की सभा व नक्सली बंदी को लेकर जिला प्रशासन चौकस है. पुलिस को कई संदिग्ध लोगों की तसवीरें उपलब्ध करायी गयी हैं, जिसे गांधी मैदान व आसपास के इलाके में चिपका दिया गया है. किसी भी व्यक्ति पर शक होने पर पूछताछ के आदेश दिये गये हैं. लोगों को जांच के बाद ही गांधी मैदान में प्रवेश दिया जायेगा. बैग समेत अन्य वस्तुओं के साथ सभा स्थल में प्रवेश पर रोक रहेगी. मैदान में तैनात पुलिस बल दर्शकों पर नजर रखेंगे. एसएसपी ने सभी को तटस्थ रहने के आदेश दिये हैं. उन्होंने ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही.

सार्वजनिक स्थलों की जांच का आदेश : जिला प्रशासन ने शहर के हर सार्वजनिक स्थलों के जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, लॉज व रेलवे स्टेशन आदि की जांच की जा रही है. पूरे शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. शहर में प्रवेश करने वाले और यहां से बाहर जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने 40 से अधिक टीमें बनायी हैं. सुरक्षाबलों को आई कार्ड भी निर्गत किये गये हैं.

अनुशासन बनाये रखें जवान: एसएसपी ने सुरक्षा बलों को अनुशासन बनाये रखने की सख्त हिदायत दी हैं. उन्होंने तलाशी अभियान के दौरान भी लोगों से अभद्र व्यवहार नहीं करने का आदेश दिया है. शिकायत मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जा सकती हैं. इस मामले में एसएसपी ने बीएमपी में प्रशिक्षु जवानों को अधिक सजग रहने को कहा है.

जंकशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
गया: गुरुवार को नरेंद्र मोदी की सभा व नक्सली बंदी को लेकर गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बुधवार को रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन समेत पूरे रेल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि गया जंकशन समेत 65 स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनात किये गये हैं. रेल मुख्यालय, पटना से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है. बैठक में रेल डीएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर अजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र मौजूद थे.

चप्पे-चप्पे पर रेल पुलिस की नजर : रेल एसपी के निर्देश के बाद जंकशन परिसर में रेल यात्रियों समेत उनके सामान की जांच की जा रही है. जंकशन परिसर में अंदर व बाहरी आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात किये गये हैं. ट्रेनों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. जनरल बुकिंग काउंटर व आरक्षण काउंटर पर लाइन में लगे यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. स्टेशन पार्किग व स्टैंड में बाहर खड़े वाहनों की भी रेल पुलिस जांच कर रही है. स्टेशन के मुख्य द्वार मेटल डिटेक्टर लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version