पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने भोजपुर के डीएम पंकज कुमार पाल और पटना सदर के एसडीओ नैयर इकबाल को हटा दिया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर के एसएसपी, समस्तीपुर व कटिहार के एसपी और सारण के एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा को जिले से हटाने का निर्देश दिया गया है.
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक सरवणन एम को भोजपुर का नया डीएम बनाया गया है, जबकि खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी पंकज दीक्षित को पटना सदर का नया एसडीओ बनाया गया है. भोजपुर के डीएम पंकज कुमार पाल प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बने हैं. खनन एवं भूतत्व विभाग के निदेशक घनश्याम दफ्तुआर के इंडक्शन ट्रेनिंग में जाने लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक सुधीर कुमार श्रीवास्तव को वहां का अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालने के लिए कहा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
वहीं, निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी और समस्तीपुर व कटिहार के एसपी को भी हटाने का आदेश दिया है. गृह विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर में स्पेशल ब्रांच में एसपी (सुरक्षा) रंजीत मिश्र को एसएसपी बनाया गया है. अभी वहां सौरभ कुमार एसएसपी थे. उन्हें स्पेशल ब्रांच में एसपी (सुरक्षा) बनाया गया है. समस्तीपुर के एसपी चंद्रिका प्रसाद को एसपी सह प्राचार्य, सीटीएस, नाथनगर के पद पर भेजा गया है. उनकीजगह पर एआइजी (क्यू) पी कन्नन को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि कटिहार के एसपी असगर इमाम की जगह पर एआइजी (कल्याण) दलजीत सिंह को वहां एसपी बनाया गया है. असगर इमाम को बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक बनाया गया है. सारण के एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा को सीआइडी में भेजा गया है, जबकि आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी सुशील कुमार सिंह सारण के नये एसडीपीओ होंगे.
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में अपर सचिव स्तर के 14 अधिकारियों को विशेष सचिव में प्रोन्नत कर जहां पदस्थापित थे, उसी पद को उत्क्रमित कर पदस्थापित किया गया है. गृह के कमल नारायण सिंह, सामान्य प्रशासन के वशिष्ठ नारायण सिंह, गृह के राजीव रंजन सिन्हा, ग्रामीण कार्य के काशी नाथ सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय के अजय कुमार द्विवेदी, अल्पसंख्यक कल्याण के मो नइम अख्तर, मंत्रिमंडल सचिवालय के विजेंद्र झा, ग्रामीण विकास के प्रमोद कुमार बिहारी, बिहार लोक सेवा आयोग के विश्वनाथ ठाकुर, योजना एवं विकास के सुरेंद्र कुमार राम, आरा नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार, कृषि विभाग के निदेशक प्रशासन दुर्गेश नंदन, निबंधन एवं उत्पाद के अभया राज व नगर विकास एवं आवास के अपर सचिव जय प्रकाश मंडल को विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति दी है. इसी तरह बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के ओएसडी पवन कुमार सिन्हा को बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के ओएसडी की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है.