मोदी की रैली के पहले गया में माओवादियों ने उड़ाये दो मोबाइल टावर
गया: प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज सासाराम और गया लोकसभा क्षेत्रों में होनेवाली चुनावी रैली से पहले माओवादियों ने अपने बंद कार्यक्रम के दौरान डूमरिया और कोठी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निजी कंपनी के दो मोबाइल फोन टावरों को विस्फोटक लगाकर उडा दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने […]
गया: प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज सासाराम और गया लोकसभा क्षेत्रों में होनेवाली चुनावी रैली से पहले माओवादियों ने अपने बंद कार्यक्रम के दौरान डूमरिया और कोठी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निजी कंपनी के दो मोबाइल फोन टावरों को विस्फोटक लगाकर उडा दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने बताया कि बीती रात्रि करीब ग्यारह से बारह बजे के बीच लगभग सौ की संख्या में डूमरिया बाजार और कोठी थाना अंतर्गत मझौली गांव पहुंचे माओवादियों ने वहां इन दोनों स्थानों पर अवस्थित निजी मोबाइल फोन कंपनी एयरटेल के दो मोबाइल फोन टावरों को विस्फोटक लगाकर उडा दिया.
उन्होने बताया कि मझौली गांव में घटनास्थल से केन बम बरामद होने की सूचना मिली है. पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.
मोदी की आज बिहार के नक्सल प्रभावित सासाराम और गया संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा आयोजित की जानेवाली है. पूर्व से ही आतंकियों की हिटलिस्ट में रह रहे मोदी को माओवादियों से संभावित खतरे के मददेनजर उनकी इन दोनों रैलियों के लिए सुरक्षा के व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये है.
उल्लेखनीय है कि पडोसी राज्य झारखंड के चतरा में हाल ही में अपने दस सहयोगियों की मौत के विरोध में माओवादियों ने आज बंदी की घोषणा कर रखी है.
पिछले वर्ष 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित हुंकार रैली को मोदी के संबोधित करने से पूर्व हुये विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 82 अन्य घायल हो गये थे.