19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की हत्या के बाद उग्र हुए ग्रामीण, पुलिस जीप फूंकी, एनएच जाम

बिहारशरीफ (नालंदा). बेना थाने के चंदौरा गांव में गुरुवार को एक चार वर्षीया बच्ची का शव मिलने के बाद लोग उग्र हो गये. उन्होंने एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस की जीप में आग लगा दी. स्थिति की भयावहता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में जवान को तैनात किया गया. चार […]

बिहारशरीफ (नालंदा).
बेना थाने के चंदौरा गांव में गुरुवार को एक चार वर्षीया बच्ची का शव मिलने के बाद लोग उग्र हो गये. उन्होंने एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस की जीप में आग लगा दी. स्थिति की भयावहता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में जवान को तैनात किया गया.
चार दिन पूर्व सुखदेव प्रसाद की चार वर्षीया नतिनी मनीषा कुमारी घर के पास खेलने के क्रम में गायब हो गयी थी. वह होली के दो दिन बाद पिता के साथ रहुई थाने के इमामगंज गांव से नानी घर आयी थी. उसके पिता पप्पू सिंह किसान हैं. नतिनी के गुम होने की लिखित सूचना परिजनों ने बेना थाने को दी गयी थी. बाद में घटना को अपहरण बताते हुए बच्ची की बरामदगी का आग्रह बेना थाना पुलिस से किया था. गुरुवार की सुबह बच्ची का शव चंदौरा गांव निवासी बिरजू महतो के घर के पीछे झाड़ियों से मिला. इसके बाद लोग आपे से बाहर आ गये. ग्रामीणों का आरोप है कि बिरजू की पत्नी जयंती देवी ने ही बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या की. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये.
वे घटना के लिए बेना थाने की पुलिस व थानाध्यक्ष को जिम्मेवार बता रहे थे. बच्ची की नानी सुनीता देवी का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया. लोगों ने बताया कि बुधवार को बेना थाने की पुलिस मामले की जांच के लिए चंदौरा गांव गयी थी. पुलिस ने बिरजू महतो के घर की तलाशी ली. पुलिस उक्त घर में पूरी रात रह कर छानबीन करती रही. फिर भी गुरुवार की सुबह उसी घर के पीछे की झाड़ियों में छुपा कर रखा गया बच्ची का शव बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें