गया में पांच किलो का केन बम बरामद
इमामगंज (गया) : इमामगंज प्रखंड स्थित सलैया जानेवाली मुख्य सड़क पर कोठी थाने के चपरी मोड़ के पास एक पुलिया से बुधवार को सीआरपीएफ ने पांच किलो का एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते के जवान ने उसे निष्क्रिय कर दिया. सीआरपीएफ इमामगंज कैंप में पदस्थापित सहायक कमांडेट प्रदीप कुमार ने […]
इमामगंज (गया) : इमामगंज प्रखंड स्थित सलैया जानेवाली मुख्य सड़क पर कोठी थाने के चपरी मोड़ के पास एक पुलिया से बुधवार को सीआरपीएफ ने पांच किलो का एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ते के जवान ने उसे निष्क्रिय कर दिया.
सीआरपीएफ इमामगंज कैंप में पदस्थापित सहायक कमांडेट प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इमामगंज से सलैया जानेवाली मुख्य सड़क पर किसी पुलिया में नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट पर लेते शक्तिशाली बम लगाया है. इसके बाद उसे बरामद किया गया.