निगरानी ने 13 हजार घूस लेते अमीन को पकड़ा

सहरसा : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड की मोकना पंचायत के सर्वे अमीन सुधीर कुमार यादव को निगरानी की टीम ने शुक्रवार को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया़ अमीन ने जमीन सर्वे के लिए मोकना निवासी मंतोष कुमार यादव से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत मंतोष ने निगरानी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 6:25 AM
सहरसा : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड की मोकना पंचायत के सर्वे अमीन सुधीर कुमार यादव को निगरानी की टीम ने शुक्रवार को 13 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया़ अमीन ने जमीन सर्वे के लिए मोकना निवासी मंतोष कुमार यादव से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत मंतोष ने निगरानी से की. जांच के बाद निगरानी ने इस मामले को सही पाया़ निगरानी के कहने पर मंतोष व अमीन केबीच 13 हजार में मामला तय हुआ. इसके बाद मंतोष ने जैसे ही रुपये अमीन को दिये, वैसे ही निगरानी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम रिश्वत की रकम के साथ आरोपित को परिसदन लेकर पहुंची और पटना लेकर चली आयी.

Next Article

Exit mobile version