ट्रक के धक्के से मां की मौत, बेटी घायल
बिहटा: बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर शनिवार को बिहटा महावीर नगर चमड़ा फैक्टरी के समीप अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार महिला को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी जख्मी हो गयी. वहीं, मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना मिलते ही […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 9, 2017 8:01 AM
बिहटा: बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर शनिवार को बिहटा महावीर नगर चमड़ा फैक्टरी के समीप अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार महिला को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी जख्मी हो गयी. वहीं, मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि सड़क किनारे अतिक्रमण और जमे बालू की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है, लेकिन प्रशासन कान में तेल डाल कर सो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ पुलिस फरार ट्रकचालक की छानबीन में जुट गयी है. मृतका की पहचान बडीहा, बिक्रमगंज निवासी वीर बहादुर की पत्नी संगीता देवी (36) वर्ष के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अहले सुबह अपने मायके यमुनापुर, बिहटा से अपनी बहन के लड़के संतोष के साथ बाइक पर सवार होकर वह बेटी मुस्कान को लेकर ससुराल बडीहा, बिक्रमगंज जाने के लिए बिहटा स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी़ जैसे ही बिहटा, महावीर नगर चमड़ा फैक्टरी के पास उनकी बाइक पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक बाइक को धक्का मारते हुए फरार हो गया. इस घटना में संगीता की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी और बहन का लड़का जख्मी हो गये. मृतका की दो लड़के क्रिस (12), बौली (9) व एक लड़की मुस्कान है.
मेन रोड पर अतिक्रमण और बिखरे बालू दे रहे हैं मौत को दावत
बिहटा की मुख्य सड़कों में राघोपुर से बिहटा चौक और बिहटा चौक से कोरहर सहित कई मुख्य मार्गों में अतिक्रमण और बालू का बिखराव अपने चरम सीमा पर है. अतिक्रमणकारियों ने रोड को किनारे में बांस-बल्लों से घेर रखा है. लोगों को रोड किनारे चलने के लिए रास्ता नहीं है. विवश होकर लोगों को रोड के बीच में चलना पड़ता है. इस कारण आये दिन दुर्घटना होनी आम बात हो गयी है. वहीं, मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण और बालू के बिखराव से हो रही परेशानी को लेकर बिहटा बीडीओ नीरज कुमार राय और सीओ रघुवीर प्रसाद को लोगों ने कई बार अवगत कराया, लेकिन मामला यथावत है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
किसान नेता डॉ आनंद कुमार, गुड्डू कुमार सिंह आदि ने कहा कि अगर जल्द अतिक्रमण और बालू बिखराव से लोगों को निजात नहीं मिली, तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे.
कल भी बिहटा-खगौल मार्ग पर हुआ था हादसा
मालूम हो कि शुक्रवार को बिहटा-खगौल मार्ग पर एयरफोर्स गेट के समीप ट्रक से कुचल कर महिला की मौत हो गयी थी. हादसे में बाइक चला रहा उसका पुत्र जख्मी हो गया था. घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.