पलामू एक्सप्रेस से शराब के साथ युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी : तारेगना जीआरपी ने तलाशी के दौरान पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर रविवार को 3347 डाउन पलामू एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से प्लास्टिक के बोरे में बंद आठ बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक […]
मसौढ़ी : तारेगना जीआरपी ने तलाशी के दौरान पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर रविवार को 3347 डाउन पलामू एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से प्लास्टिक के बोरे में बंद आठ बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक संतोष गोस्वामी पुनपुन थाना के जाहिदपुर गांव के विजय गोस्वामी का पुत्र है.
छापेमारी में 23 लीटर दारू के साथ सात बंदी: मसौढ़ी पुलिस ने बीते शनिवार की शाम मेन रोड स्थित एसबीआइ के पास नशे की हालत में सड़क पर गिरे 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक अमरेश ठाकुर समस्तीपुर जिला के पटौडी थाना के विनायकपुर गांव का रहनेवाले है. इधर, धनरूआ पुलिस ने शनिवार की देर शाम धनरूआ थाना के नदपुरा मठ पर छापेमारी कर 23 लीटर दारू के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार लोगों में नदपुरा गांव के मुरारी मांझी की पत्नी सोनफूल कुमारी, विनोद मांझी की पत्नी संगीता देवी, व्रत मांझी की पत्नी आयोमती देवी, लल्लू मांझी, परमानंद मांझी, धूरी मांझी की पत्नी सविता देवी व सांईं के मो शमशेर आलम शामिल हैं. पुलिस ने रविवार को सभी को जेल भेज दिया.