डीसीएलआर को पकड़ने को दरभंगा में छापेमारी

पटना : पटना सदर के डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह इश्तेहार के बाद भी पुलिस के सामने नहीं आये. पुलिस के उनके दरभंगा में होने की गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने वहां भी छापेमारी की. हालांकि वे वहां भी नहीं मिले. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वे दरभंगा में अपने एक रिश्तेदार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 8:34 AM
पटना : पटना सदर के डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह इश्तेहार के बाद भी पुलिस के सामने नहीं आये. पुलिस के उनके दरभंगा में होने की गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने वहां भी छापेमारी की. हालांकि वे वहां भी नहीं मिले. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वे दरभंगा में अपने एक रिश्तेदार के घर पर है. इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो वे नहीं मिले.
साथ ही पुलिस अब उनके घर के कुर्की के समीप पहुंच चुकी है और इश्तेहार लौटाने के 21 दिन बाद कुर्की-जब्ती के भी आदेश मिल सकता है और उसके बाद उनके शेखपुरा के पैतृक घर व जमीन की कुर्की-जब्ती की जायेगी. अभी तक जांच में यह बात सामने आयी है कि उक्त जमीन के संबंध में पहले ही भूमाफियाओं ने पता लगा लिया था कि उसके कागजात नहीं है. इसके बाद जमीन को हथियाने के लिए भूमिमाफियाओं ने सारा ताना-बाना बुना और इसमें सीओ और डीसीएलआर ने जमीन स्वामित्व प्रमाणपत्र देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version