कोचिंग संचालक का मिला शव, सनसनी

फुलवारीशरीफ: सोमवार को नगर थाना के आदर्श नगर कॉलोनी रोड नंबर तीन में स्थित एक मकान के कमरे में प्राइवेट टीचर की लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने उसके हत्या की आशंका जतायी है. घटना के समय कोचिंग संचालक की बड़ी भाभी मौजूद थी. मृतक के पिता बिहारशरीफ गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 7:46 AM
फुलवारीशरीफ: सोमवार को नगर थाना के आदर्श नगर कॉलोनी रोड नंबर तीन में स्थित एक मकान के कमरे में प्राइवेट टीचर की लटकी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने उसके हत्या की आशंका जतायी है. घटना के समय कोचिंग संचालक की बड़ी भाभी मौजूद थी. मृतक के पिता बिहारशरीफ गये थे. मृतक ने दो पन्ने का सोसाइड नोट लिखा है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए अपने पास रख लिया है. मूल रूप से जहानाबाद जिले के मखदूमपुर थाना के सागरपुर निवासी गोपाल प्रसाद का छोटा पुत्र 22 वर्षीय सिद्धनाथ कुमार उर्फ सिद्धी राष्ट्रीयगंज, रानीपुर में मैट्रिक से इंटर तक के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग चलाता था.
मृतक की भाभी रूबी देवी ने बताया कि आदर्श नगर रोड नंबर तीन में संतोष कुमार के किराये के मकान में पूरा परिवार रहता था. इससे पहले बिड़ला कॉलोनी के राजेश गुप्ता के घर में किराये पर रहते थे. गत 22 जून को बिड़ला कॉलोनी का मकान बदल कर आदर्श नगर में स्थित संतोष कुमार के मकान में चले गये. उसने आगे बताया कि रविवार की रात आठ बजे पुराने मकान मालिक राजेश गुप्ता की पत्नी किरण देवी अपने बेटे के साथ बकाया पैसा मांगने आयी.

बकाया मांगने को लेकर उन्होंने देवर के साथ मारपीट भी की. मृतक की भाभी ने बताया कि मारपीट की आवाज सुन कर दौड़ी तो उन लोगों ने जान से मार देन की धमकी देते हुए उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया. पूरी रात डर के मारे कमरे में रही. सोमवार की सुबह जब दूध देने वाला आया तो देखा कि उसका देवर दूसरे कमरे में पंखा पर लटका हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक अभिवावक टीचर्स, छात्र समूह के नाम वाट्सएप ग्रुप भी चलाया करता था. बताया जाता है कि मृतक ने दो पन्ने का सुसाइड नोट रविवार की रात बारह बज कर नौ मिनट पर उस समूह को भेजा है.

मृतक के पिता गोपाल प्रसाद ने सोमवार की देर शाम राजेश गुप्ता, उसकी पत्नी किरण देवी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन मृतक के परिजनों के बयान में विरोधाभास है. मामले की जांच चल रही है. सुसाइड नोट के सत्यापन की जांच की जायेगी. सभी आरोपित फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version