चाकू मार कर एक की हत्या

संवाददाता, सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ले में गुरुवार की रात दो पक्षों में हुए आपसी विवाद एवं मारपीट ने एक की जान ले ली. वहींउसका सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि भीम साह का किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 10:28 PM
संवाददाता, सीवान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ले में गुरुवार की रात दो पक्षों में हुए आपसी विवाद एवं मारपीट ने एक की जान ले ली. वहींउसका सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि भीम साह का किसी बात को लेकर पड़ोसी उमाशंकर साह से वाद-विवाद हो गया. तू-तू – मैं-मैं से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया, जिसमें चाकू लगने से भीम साह व उसका भाई अजरुन गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां अजरुन का इलाज चल रहा है. वहीं अस्पताल पहुंचने के ही क्रम में भीम साह (35) की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में दिये गये अपने बयान में मृतक के भाई अजरुन ने उमाशंकर साह, डब्ल्यू साह व मालिक साह को हत्या का आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष साधना सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर हत्या व जान से मारने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. अब कौन करेगा अबोध बच्चों की देखभाल : भीम साह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जो फल बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. अब उसके और उसके परिवार के सामने यह प्रश्न पैदा हो गया है कि अब कौन करेगा परिवार की देखभाल? बता दें कि मृत भीम साह के छह बच्चे हैं. उनमें सबसे बड़े बेटे की उम्र लगभग नौ साल और सबसे छोटी बच्ची मात्र एक साल की है. भीम की पत्नी का रो – रो कर बुरा हाल है और वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही हैं. उसको रोता बिलखता देख परिजनों एवं पड़ोसियों की भी आंखें भर आ रही हैं. उसके छोटे बच्चे समझ नहीं पा रहे है कि यह क्या हो रहा है? बच्चे पूछते हैं कि पापा कहा हैं, तो माहौल और गमगीन हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version