प्रेमी ने प्रेमिका के परिवार पर फेंका एसिड, पांच लोग झुलसे

पीड़ित ने मामले में कथित प्रेमी पवन झा के अलावा बिहारी झा, गुड्डू झा एवं गुलशन झा को किया आरोपित सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर योगवाना टोले क्वारी में सोमवार की रात शादीशुदा प्रेमिका से जबरदस्ती शादी करने पर अड़े एक पागल प्रेमी ने सहयोगियों के साथ मिल कर प्रेमिका के परिवार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 7:38 AM
पीड़ित ने मामले में कथित प्रेमी पवन झा के अलावा बिहारी झा, गुड्डू झा एवं गुलशन झा को किया आरोपित
सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर योगवाना टोले क्वारी में सोमवार की रात शादीशुदा प्रेमिका से जबरदस्ती शादी करने पर अड़े एक पागल प्रेमी ने सहयोगियों के साथ मिल कर प्रेमिका के परिवार पर एसिड से हमला किया. हमले में पति गुड्डु झा (42 वर्ष), सास नर्मदा झा (65 वर्ष), पुत्र रवि कुमार(15 वर्ष), राजा कुमार (आठ वर्ष) एवं पुत्री रूब्बी कुमारी (11 वर्ष) गंभीर रुप से जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बाद में गंभीर रूप से जख्मीरूबी कुमारी को चिंताजनक अवस्था में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर बथनाहा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पीड़ित ने मामले में कथित प्रेमी पवन झा के अलावा बिहारी झा, गुड्डु झा एवं गुलशन झा को आरोपित किया है. पीड़ित गुड‍्डू झा ने बताया है कि पूर्व में वह गांव के ही पवन झा को लेकर दिल्ली गया था. इसी बीच पवन पत्नी सुधा झा को जबरदस्ती भगा कर ले गया. उसने प्राथमिकी भी दर्ज करायी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुधा को बरामद कर पवन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
जमानत पर छूटने के बाद वह गांव चला आया. इसी बात को लेकर उसने घर की खिड़की से उस समय ज्वलनशील पदार्थ फेंका, जब वह बच्चों के साथ सो रहा था. इसमें पुत्र, पुत्री और मां समेत वह झुलस गया. सुधा झा दिल्ली में रह कर किसी निजी कंपनी में काम करती है.

Next Article

Exit mobile version