14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया का प्रकोप, दर्जनों बीमार

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर के अधपा और मुर्गिया टोला डायरिया की चपेट में है. डायरिया से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. पीड़ितों में अधिकतर बच्चे हैं. सभी मरीजों के परिजन निजी स्तर पर इलाज करवा रहे हैं. हैरत की बात है कि प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे इसोपुर में तीन-चार […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर के अधपा और मुर्गिया टोला डायरिया की चपेट में है. डायरिया से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. पीड़ितों में अधिकतर बच्चे हैं. सभी मरीजों के परिजन निजी स्तर पर इलाज करवा रहे हैं.
हैरत की बात है कि प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे इसोपुर में तीन-चार दिनों से डायरिया का प्रकोप है और स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी तक नहीं है. मुिर्गया टोला में तो गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसा लगता है िक महीनों से सफाई नहीं हुई है. इतना ही नहीं कई महीनों से जमा गंदा पानी बारिश होने के बाद उफान पाकर कई घरों में घुस गया, जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है. डायरिया से पीड़ित लोगों में रोजी (10 वर्ष), आशिक (10 वर्ष) , अमर (13 वर्ष), मुदस्सिर (एक वर्ष), साहिल (10 वर्ष), मो फहीम (आठ वर्ष), रूही परवीन (25 वर्ष), अफसाना खातून, (40 वर्ष), रेशमा खातून (35 वर्ष) आदि शामिल हैं.
इनमें कई मरीजों को इलाज के बाद परिजन घर लेकर चले गये, तो कई का इलाज घर पर ही हो रहा है. फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचा. बुधवार को डॉक्टरों की टीम इसोपुर जायेगी और लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें