डीसीएलआर के घर की हुई कुर्की

पटना/शेखोपुरसराय : विद्युत विभाग की जमीन कि सुनवाई के दौरान उसे निजी करार देने पर आरोपित डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह के शेखपुरा के सुगिया गांव स्थित पुस्तैनी घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष अनिल साहू के नेतृत्व में पटना पुलिस ने डीसीएलआर के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर हजारों की संपत्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 7:43 AM
पटना/शेखोपुरसराय : विद्युत विभाग की जमीन कि सुनवाई के दौरान उसे निजी करार देने पर आरोपित डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह के शेखपुरा के सुगिया गांव स्थित पुस्तैनी घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष अनिल साहू के नेतृत्व में पटना पुलिस ने डीसीएलआर के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर हजारों की संपत्ति को जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान पटना के पत्रकार नगर थाने में तैनात एसआइ दुर्गा साहू, सुरक्षा जवान श्रवण कुमार मौजूद थे.
शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना में विद्युत बोर्ड की जमीन से जुड़े सुनवाई के विवाद को लेकर पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में डीसीएलआर के अलावे स्थानीय सीआे व अमीन को भी अभियुक्त बनाया गया था. आरोपित सीओ व अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन, डीसीएलआर फरार चल रहे हैं. इसके चलते शेखोपुरसराय पुलिस के सहयोग से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि पटना के डीसीएलआर मिथिलेश कुमार लंबे समय से गांव में नहीं रहते हैं. खाली पड़े हिस्से के मकान की खिड़की व दरवाजे समेत अन्य सामान को जब्त किया गया है.
हालांकि, अन्य हिस्सेदार इसी गांव में रह रहे हैं. पटना से पहुंची पुलिस ने सुगिया गांव में आरोपित डीसीएलआर के हिस्से के मकान में कुर्की-जब्ती की है. पुलिस कार्रवाई को लेकर आरोपित डीसीएलआर के परिजनों में मायूसी है. उनके रिश्तेदारों ने डीसीएलआर पर लगाये गये आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि गलतफहमी में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने इस मामले में जांच पूरी होने तक पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version