हेलीकॉप्टर उडान में लालू सबसे आगे
पटनाः लोकसभा चुनाव का पहला चरण ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है, चुनाव प्रचार जोर पकड.ने लगा है. हेलीकॉप्टर से बोलेरो तक में लदे नेताओं का काफिला दूरदराज के इलाकों में पहुंच रहा है. हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सबसे आगे हैं. 28 मार्च तक वह 57 सभाएं कर चुके हैं, जदयू […]
पटनाः लोकसभा चुनाव का पहला चरण ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है, चुनाव प्रचार जोर पकड.ने लगा है. हेलीकॉप्टर से बोलेरो तक में लदे नेताओं का काफिला दूरदराज के इलाकों में पहुंच रहा है. हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सबसे आगे हैं. 28 मार्च तक वह 57 सभाएं कर चुके हैं, जदयू के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 और भाजपा के सुशील कुमार मोदी अब तक 20 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च से चुनावी अभियान पर निकल चुके हैं. पार्टी ने उनके लिए एक हेलीकॉप्टर किराये पर लिया है. मुख्यमंत्री अपने सहयोगियों के साथ प्रतिदिन चार सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. पार्टी ने 25 से 31 मार्च तक मुख्यमंत्री की 28 चुनावी सभाएं निर्धारित की हैं. चुनाव घोषणा के चंद दिन पूर्व शुरू हुई संकल्प यात्र को शामिल कर लिया जाये, तो मुख्यमंत्री की 31 मार्च तक 40 चुनावी सभाएं पूरी हो जायेंगी.
जदयू मंगायेगा एक और हेलीकॉप्टर : जदयू जल्द ही एक और हेलीकॉप्टर मंगाने जा रहा है. इसका उपयोग जदयू अध्यक्ष शरद यादव करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जरूरत पडी, तो एक और हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया जा सकता है. इस बार के चुनाव में राज्य की 40 सीटों में जदयू ने 38 पर अपने उम्मीदवार खडे किये हैं. दो बेगूसराय और बांका की सीटें भाकपा को दी गयी हैं.
सबसे अधिक भाजपा के हेलीकाप्टर : दूसरी ओर हेलीकॉप्टर और नेताओं के चुनाव प्रचार में भाजपा दूसरे दलों से आगे चल रही है. पार्टी के तीन हेलीकॉप्टर प्रतिदिन पटना से उड.ान भर रहे हैं. चार सीटों वाले एक हेलीकॉप्टर से सुशील कुमार मोदी, दूसरे से नंदकिशोर यादव और तीसरे से मंगल पांडेय चुनावी प्रचार कर रहे हैं. तीनों प्रतिदिन औसतन चार-चार सभाएं कर रहे हैं. पार्टी चुनाव प्रचार अभियान में अपने नेताओं के साथ-साथ सहयोगी लोजपा के नेताओं को मौका दे रही है. सुशील कुमार मोदी ने 24 मार्च से अपना चुनावी अभियान शुरू किया था. 28 मार्च तक उनकी 20 सभाएं हो चुकी हैं. चुनाव प्रचार में उनके साथ कभी पार्टी नेता डॉ सीपी ठाकुर, तो राधामोहन सिंह जैसे नेता भी शामिल होते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जरूरत पड.ने पर एक और हेलीकॉप्टर मंगाया जायेगा.
राजद के दो हेलीकॉप्टर : चुनावी सभाएं करने में राजद प्रमुख लालू प्रसाद अभी सबसे आगे हैं. चुनाव घोषणा के समय से ही प्रतिदिन लालू की सभाएं आयोजित हो रही हैं. तीन मार्च से 28 मार्च तक उन्होंने 57 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है.
राजद ने दो हेलीकॉप्टर किराये पर लिये हैं. एक से लालू प्रसाद और दूसरे से उनके बेटे तेजस्वी व अन्य नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी सड.क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र सारण में चुनाव प्रचार रही हैं. लालू प्रसाद होली के आसपास एक-दो दिनों को छोड. कर लगातार चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं.