एनएच-80 पर भैना पुल का डायवर्सन डूबा

महानंदा खतरे के निशान से ऊपर, काेसी व गंगा नदियों में रोज बढ़ रहा पानी कहलगांव (भागलपुर) : पिछले तीन दिनों से गंगा में लगातार पानी बढ़ रहा है. इससे कहलगांव के नजदीक त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर बने भैना पुल का डायवर्सन बुधवार की देर शाम बह गया. डायवर्सन के बीच में लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 7:52 AM
महानंदा खतरे के निशान से ऊपर, काेसी व गंगा नदियों में रोज बढ़ रहा पानी
कहलगांव (भागलपुर) : पिछले तीन दिनों से गंगा में लगातार पानी बढ़ रहा है. इससे कहलगांव के नजदीक त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर बने भैना पुल का डायवर्सन बुधवार की देर शाम बह गया. डायवर्सन के बीच में लगभग एक फुट पानी बह रहा है. कहलगांव स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बुधवार को गंगा प्रति घंटा दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है. इधर, भैना डायवर्सन के बहने से कहलगांव की मंडी में अफरातफरी मच गयी. क्योंकि, इस पुल से होकर ही बड़े वाहन गुजरते हैं. इधर, भैना स्क्रू पाइल पुल के जर्जर रहने के कारण पिछले कई वर्षों से बैरियर लगा हुआ है. इससे बड़े ट्रक कहलगांव नहीं आ पाते हैं.
मधुबनी : कई गांवों का संपर्क टूटा, नाव एकमात्र सहारा
जिले के मधेपुर प्रखंड में कोसी व गेहूमा नदियों के जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया है. हालांकि, भुतही बलान एवं कमला के जल स्तर में कमी आयी है. कोसी तटबंध के बीच बसे एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. गांव से बाहर निकलने के लिए लाेग नाव का सहारा ले रहे हैं.
सहरसा : फनगो हॉल्ट के पास कटाव तेज, रेल प्रशासन अलर्ट
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के पास ट्रैक के किनारे कोसी का पानी चढ़ रहा है. इससे कटाव काफी तेज हो गया है. इससे फनगो हॉल्ट के पास ट्रैक धंसने का डर रेल प्रशासन को सता रहा है. रेलवे ने कटावरोधी का कार्य तेज कर दिया है. अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं. रविवार को ट्रैक धंस गया था.
कटिहार : महानंदा में उफान से निचले इलाकों में फैला पानी
महानंदा नदी का जल स्तर दूसरे दिन भी खतरे के निशान से ऊपर रहा. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. महांनदा में करीब 10 से 40 सेंटीमीटर पानी की वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, गंगा व कोसी में भी पानी बढ़ना जारी है. सूचना है कि 5000 से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में है.
कैमूर : खतरे के निशान के पास दुर्गावती नदी, किसान चिंतित
दुर्गावती नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गयी है. इससे किसान चिंतित हैं. लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कर्मनाशा व दुर्गावती नदियों में पानी बढ़ गया है. इससे निचले इलाकों में लगी सब्जी की फसल डूब गयी है.

Next Article

Exit mobile version