प्रेम की सजा: शादी की बात की, तो पांच टुकड़ों में काटा
पटना: राजधानी के मंदिरी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलानेवाले मुन्ना सिंह (सबलपुर दियारा, सोनपुर, छपरा) की उसकी प्रेमिका के पिता मुंशीलाल सिंह (मोहसिनपुर, खुसरूपुर) व बहनोई लल्लू सिंह (विरंदाबाद, कच्ची दरगाह) ने तेज हथियार से हत्या कर दी और शव को पांच टुकड़ों में काट कर राघोपुर दियारा के रूस्तमपुर थाने के बहरामपुर गांव […]
पटना: राजधानी के मंदिरी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलानेवाले मुन्ना सिंह (सबलपुर दियारा, सोनपुर, छपरा) की उसकी प्रेमिका के पिता मुंशीलाल सिंह (मोहसिनपुर, खुसरूपुर) व बहनोई लल्लू सिंह (विरंदाबाद, कच्ची दरगाह) ने तेज हथियार से हत्या कर दी और शव को पांच टुकड़ों में काट कर राघोपुर दियारा के रूस्तमपुर थाने के बहरामपुर गांव के खेत में फेंक दिया. शव को पुलिस ने 26 मार्च को खेत से बरामद किया.
एक ग्रामीण खेत में कुछ काम से गया था और उसने पांच टुकड़ों में शव को देखा, तो उसके होश उड़ गये. शव से दरुगध भी आ रही थी. उसने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने शव को बरामद कर जब उसके पॉकेट को सर्च किया, तो उसमें से मतदाता पहचान पत्र व अन्य कागजात मिले, जिससे मुन्ना के घर की जानकारी मिली. रूस्तमपुर पुलिस ने वैशाली जिला पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहां से मुन्ना सिंह के पिता देवानंद सिंह को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद उन लोगों ने शव की पहचान की और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए 27 मार्च को पीएमसीएच लाया. लेकिन, हाजीपुर सदर अस्पताल कर्मियों ने कागजात में मुहर छोड़ दिया था, जिसके कारण पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और मुहर लगा कर कागजात को लाने का निर्देश दिया गया.
एसएसपी के हस्तक्षेप पर हुआ पोस्टमार्टम
मुन्ना सिंह के पिता देवानंद सिंह गुरुवार को रात भर शव के साथ पीएमसीएच के पोस्टमार्टम रूम के सामने पड़े रहे. लेकिन, पीएमसीएच में पोस्टमार्टम नहीं किया गया. अंत में वे शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे, तब जाकर पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव को लेकर परिजन सबलपुर दियारा चले गये.
शादी को लेकर गया था प्रेमिका के घर
बताया जाता है कि मुन्ना सिंह अपनी प्रेमिका से शादी करने की इच्छा को लेकर उसके पिता से 23 मार्च को मिलने के लिए उसके खुसरूपुर स्थित आवास पर गया था. वहां जैसे ही उसने अपनी इच्छा को जाहिर किया, वैसे ही मुंशीलाल सिंह उसे लेकर खुसरूपुर बाजार की ओर निकल गये.
प्रेमिका ने किया सारी घटना का खुलासा
प्रेमिका ने बताया कि 23 मार्च को मुन्ना उसके घर पर आया और उसके पिता के साथ बाहर चला गया. देर होने पर उसे जब कॉल किया, तो उधर से मुन्ना ने एसएमएस किया कि उसे पिता व उसका बहनोई दोनों साथ में हैं. इसके बाद उसे अनहोनी की आशंका हुई और जब थोड़ी देर बाद फिर से कॉल किया, तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. काफी देर बाद पिता भी घर पहुंच गये. लेकिन, उसे शक हो रहा था कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद वह 24 मार्च को अपने परिजनों को बिना बताये ही घर से निकल गयी और मुन्ना के सबलपुर स्थित घर पर पहुंची और वहां अनहोनी की आशंका जताते हुए सारी जानकारी दी. इसके बाद सभी मुन्ना की खोजबीन करने लगे. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली.
पिता ने अपने भाइयों पर भी जताया शक
मुन्ना के पिता देवानंद सिंह ने अपने भाई रामाशंकर सिंह, दयानंद सिंह व रामानंद सिंह पर भी बेटे की हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि रामाशंकर सिंह मुन्ना की प्रेमिका के रिश्ते में फूफा भी है. फूफा के घर जाने के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग एक साल पहले हुआ और दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था.
प्रेमिका को अपने पिता से जान का खतरा
इस घटना के बाद से ही युवती मुन्ना के परिजनों के साथ रह रही है. उसने बताया कि उसे उसके पिता भी हत्या कर सकते हैं. इसलिए वह बहुत डरी हुई है और अपने घर नहीं जाना चाहती है.