48 लाख का गोलमाल लेखा सहायक पकड़ाया
पटना: बेली रोड के विद्युत भवन में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 48 लाख रुपये के गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच के बाद इसमें तीन कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आयी है और फिर शनिवार को कंपनी प्रशासन ने उन तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित […]
पटना: बेली रोड के विद्युत भवन में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 48 लाख रुपये के गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच के बाद इसमें तीन कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आयी है और फिर शनिवार को कंपनी प्रशासन ने उन तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित लेखा सहायक शशि कुमार को पकड़ लिया और मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस मामले में जिन दो और कर्मचारियों के नामों की जानकारी दी गयी है, उन्हें भी पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है.
आशुलिपिक की शिकायत के बाद हुआ गबन के मामले का खुलासा
गबन किये गये यह रुपये कंपनी के आठ कर्मचारियों के वेतन के थे. कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके वेतन के पैसे से कटौती कर उसका गबन कर रहे थे. कर्मचारियों को प्रतिमाह मिलनेवाले मूल वेतन से कम पैसे उनके एकाउंट में भेजने का गोरखधंधा किया जा रहा था. लेकिन, इसकी जानकारी उक्त कंपनी में कार्यरत आशुलिपिक राम साव को लग गयी और उन्होंने कंपनी प्रशासन से शिकायत की कि उनके वेतन में करीब 35 हजार रुपये कम आया है. जबकि उनका वेतन 81 हजार है और उनके एकाउंट में मात्र 46 हजार रुपये ही आये है.
राम साव का यह वेतन मई माह का था और वेतन एक जून को आ गया था. उन्होंने दो जून को इस बात की जानकारी कंपनी प्रशासन को दी. इसके बाद कंपनी ने मामले की जांच करायी. जिसमें यह बात सामने आयी कि लेखा सहायक शशि कुमार समेत तीन कर्मियों ने उनके वेतन से कटौती कर 48 लाख रुपये का गबन किया है. साथ ही कंपनी की जांच समिति को पैसे किस बैंक के खाते में स्थानांतरित किये गये थे, यह भी जानकारी मिल गयी. इसके बाद कंपनी के अधिकारी ने कोतवाली थाने को लिखित शिकायत कर दी.