चोरी की यह वारदात फुलवारीशरीफ थाने के मित्रमंडल काॅलोनी में शुक्रवार की देर रात हुई. इस संबंध में गृहस्वामी हाइकोर्ट के रिटायर्ड रजिस्ट्रार विमल किशोर नारायण ने बताया कि शुक्रवार को पत्नी सरोज नारायण और बेटी डाॅली के साथ घर के बंद करके खगौल स्थित छोटे भाई प्रमोद किशोर नारायण के घर सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने गये थे.
इधर, चोरों ने बंद घर का लाभ उठाते हुए घर के उत्तर दिशा के दरवाजे को तोड़ कर घुसे और आराम से रूम में रखी सभी अलमारियों को चाबी से खोल कर दो लाख रुपये और हीरा – सोने के पांच लाख जेवरात लेकर फरार हो गये. चोरों ने दस रुपये के दो बंडलों और पचास रुपये के खुदरा और चांदी के जेवर को हाथ नहीं लगाया. गृहस्वामी के दामाद डॉ रंजन ने बताया कि उसके बैग में से एक लाख पांच हजार रुपये , डाॅली के एक लाख रुपये समेत पांच लाख के जेवर ,और पत्नी सरोज नारायण की अलमारी से पचास हजार नकद व एक लाख के सोने के जेवरात चोर ले उड़े. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.