पीएमसीएच: कैदी वार्ड में कई दिनों से करा रहा था इलाज, बृजनाथी हत्याकांड के आरोपित सुबोध राय को भी भेजा गया बेऊर जेल
पटना : टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय को बुधवार को वापस जेल भेजने के बाद अब राघोपुर के लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुबोध राय को भी शुक्रवार की देर रात बेऊर जेल भेज दिया गया. सुबोध राय को शुक्रवार की देर रात आनन-फानन में डिसचार्ज कराया गया और फिर बेऊर […]
इसके बाद रात में ही बेऊर जेल का गेट खुलवाया गया और फिर सुबोध राय को बंद कर दिया गया. सुबोध राय को 23 फरवरी, 2017 को पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाज को लेकर एडमिट किया गया था. सुबोध का भाई सुनील भी पीएमसीएच के कैदी वार्ड में था. इसके अलावे टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय, कुंदन सिंह व रणवीर यादव भी यहां इलाज करा रहे हैं. इन बंदियों के काफी दिनों से पीएमसीएच के कैदी वार्ड में इलाज के बाद सवाल उठने के बाद 14 जून को बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपित सुनील राय को वापस जेल भेजा गया था. सुनील को इलाज के लिये 23 दिसंबर, 2016 को पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भेजा गया था. सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार कुख्यात कुंदन सिंह की आंख में समस्या होने के कारण 29 दिसंबर, 2016 को उसे बेऊर जेल से पीएमसीएच लाया गया था. वह अब भी पीएमसीएच के कैदी वार्ड में है.