11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल एक्स में लूटपाट करनेवाले नौ धराये

बक्सर : ट्रेन में लूटपाट करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के नौ सदस्यों को रेल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सभी सदस्यों का संबंध मुगलसराय के कसाई टोला गैंग से जुड़ा हुआ है और ये बंगाल और झारखंड के रहनेवाले हैं. दिल्ली से चल कर जोगबनी तक जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस में गिरोह के […]

बक्सर : ट्रेन में लूटपाट करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के नौ सदस्यों को रेल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सभी सदस्यों का संबंध मुगलसराय के कसाई टोला गैंग से जुड़ा हुआ है और ये बंगाल और झारखंड के रहनेवाले हैं. दिल्ली से चल कर जोगबनी तक जानेवाली सीमांचल एक्सप्रेस में गिरोह के सभी सदस्य मुगलसराय में रविवार को सुबह चढ़े थे.
जैसे ही जोगबनी एक्सप्रेस टुड़ीगंज और रघुनाथपुर के बीच धरौली के पास पहुंची, गिरोह के सदस्यों ने चलती ट्रेन से लगेज वैन में लदे सामान को नीचे फेंक दिया और एसीपी (चेनपुलिंग) कर उतर गये. इस दौरान एस्काॅर्ट कर रहे जवान की नजर गिरोह के सदस्यों पर पड़ी, जिसके बाद टीम ने एक अपराधी को धर दबोचा. जबकि बाकी आठ अपराधी भाग गये.
इसकी सूचना रेल प्रशासन को मिली, तो हड़कंप मच गया. सभी पार्सल जोगबनी जा रहे थे. पार्सल में कपड़ों के अलावा व्यवसायियों के कई सामान थे, जो जोगबनी के लिए दिल्ली से बुक कराये गये थे. इस दौरान अपराधियों ने एक बोलेरो को भाड़े पर लिया और सामान लादकर सासाराम रवाना हो गये. पुलिस ने जब चालक को पकड़ा, तो उसने बताया कि सामान सासाराम में रखा गया है. पुलिस ने बिना सासाराम में छापेमारी कर आठ बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गये सदस्यों के पास से कटर, पार्सल काटने का सामान और मोबाइल बरामद हुआ है.
इसके साथ ही ट्रेन की बोगी से लूटे गये लाखों रुपये मूल्य के सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है. अपराधियों की निशानदेही पर यूपी, बंगाल और झारखंड में छापेमारी की जा रही है. आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अब तक के कई लूटपाट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. यह गिरोह बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश में लगेज वैन को निशाना बनाता था. गिरोह के सदस्य चलती ट्रेन में बाथरूम के रास्ते गैस कटर से ट्रेन के लगेज वैन का चदरा काट कर सामान की चोरी करते थे.
गिरफ्तार लुटेरों में साहेबगंज के रसूलपुर निवासी शिवशंकर राम का पुत्र चंदन कुमार रविदास, विजय हरिजन का पुत्र राहुल कुमार, किशुन प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार यादव, बैद्यनाथ शर्मा का पुत्र शंभु कुमार शर्मा, सहदेव राम का पुत्र कुंदन राम के अलावा साहेबगंज के कुलीबाड़ा का निवासी नरसिंह राम का पुत्र सौरभ कुमार, हबीबपुर के मो. जाबिर का पुत्र मो. नौशाद, कृष्णागढ़ के रामचंद्र तांती का पुत्र मुकेश तांती और मजहर टोला के अब्दुल रशीद का पुत्र मो. सहबाज शामिल हैं. गिरोह को संरक्षण देने के शक में खिलानगंज (सासाराम) की मकान मालकिन बसंती कुंवर को भी हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें