बहू की हत्या कर शव किया गायब!

पटना: कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर चाईं टोला स्थित नाथू गोप लेन इलाके में स्थित अपने ससुराल से विवाहिता पिंकी कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. खास बात यह है कि पिंकी के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की, तो न वह मिली और न ही उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 7:38 AM

पटना: कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर चाईं टोला स्थित नाथू गोप लेन इलाके में स्थित अपने ससुराल से विवाहिता पिंकी कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

खास बात यह है कि पिंकी के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की, तो न वह मिली और न ही उसके पति व अन्य परिजन ही मिले. घर व दुकान दोनों में ताले लटके हुए हैं. इसके बाद 27 मार्च को पिंकी के पिता ने जहर देकर हत्या करने और शव को गायब करने की आशंका जताते हुए कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.

पिंकी के पिता रामदास साव (हकीमगंज, मेहंदीगंज) ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी को पांच दिन पहले ही जहर खिला कर मार दिया और लाश को गायब कर दिया. पिता के बयान पर पिंकी के पति चेतन साव, सास माचा देवी, ननद सोनी देवी, दामाद टिंकु साव व देवर बिट्टू कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को पिंकी के कोई ससुराल वाले अभी नहीं मिले हैं, जिसके कारण घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है कि आखिर पिंकी कहां गयी? थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि पिंकी के ससुराल वाले फरार हैं. इसकी वजह से आशंका है कि कुछ न कुछ गड़बड़ी अवश्य हुई है. इस मामले में किसी के पकड़े जाने के बाद ही मामले का पूरी तरह खुलासा होगा.

करते थे प्रताड़ित : मेहंदीगंज निवासी रामदास साव की बेटी पिंकी की शादी वर्ष 2009 में स्व. कमला प्रसाद (मुसल्लहपुर, चांई टोला, नाथु गोप लेन) के बेटे चेतन साव के साथ हुई थी. रामदास ने पुलिस को बताया है कि शादी के बाद पति-पत्नी खुशी पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे. इन दोनों से तीन वर्ष का बेटा भी है. लेकिन इधर कुछ दिनों से ससुराल के लोग मेरी बेटी को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करते थे. पति के साथ ही देवर, सास, ननद व दामाद सभी मिल कर मारपीट भी करते थे. समझाने के बाद भी उनलोगों की हरकतें बंद नहीं हुईं. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले बहुत ज्यादा मारपीट हुई थी. इसके बाद वे पिंकी को खोजते हुए उसके ससुराल पहुंचे तो पाया कि घर व दुकान दोनों बंद हैं और सभी पांच दिन पहले ही घर से भाग चुके हैं

Next Article

Exit mobile version