गुस्से में गजराज, रुकी रफ्तार
बक्सर के डुमरांव में बुधवार को गजराज एक बार फिर गुस्सा गया. हाथी ने महावत को मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया. गजराज ने तीन घंटे तक एनएच 84 पर उत्पात मचाया, जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के […]
बक्सर के डुमरांव में बुधवार को गजराज एक बार फिर गुस्सा गया. हाथी ने महावत को मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया. गजराज ने तीन घंटे तक एनएच 84 पर उत्पात मचाया, जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने गजराज को काबू में किया. इससे पहले इसी हाथी ने महावत की जान ले ली थी.