नवादा में नक्सली-पुलिस मुठभेड़, सामान बरामद
रजौली (नवादा). हरदिया पंचायत के कारीदाहा जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर आइडी एक्सपर्ट प्रदुमन शर्मा के डेरा डालने की सूचना मिलने पर एसटीएफ व एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. […]
रजौली (नवादा). हरदिया पंचायत के कारीदाहा जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर आइडी एक्सपर्ट प्रदुमन शर्मा के डेरा डालने की सूचना मिलने पर एसटीएफ व एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया.
इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले. पुलिस ने थैला, खाना बनाने के सामान और बरतन व कपड़े आदि भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक शीर्ष नेता के नेतृत्व में लगभग 20 से 25 की संख्या में नक्सली जंगल में जुटे हैं. इसके बाद अभियान चलाया गया, जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई.