पटना : भाकपा माले कीकेंद्रीय कमेटी के सदस्य सुब्रत बोस ने कहा कि देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. ऐसा शासन वर्ग की जनविरोधी नीतियों के कारण ही है. वे स्थानीय केदार भवन में छह वाम दलों के कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में मेहनतकश वर्ग पर हमला तेज हो गया है. छंटनी और तालाबंदी रोजर्मे की बात बन गयी है.
तीसरे मोरचे की बात करनेवाले वाम मोरचे के अवसरवाद का परदाफाश करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कम्युनिस्ट क्रांतिकारियों, जनवादी प्रगतिशील और देशभक्त शक्तियों को विजयी बनाएं. कन्वेंशन को सीपीआइ एमएल के अरविंद सिन्हा, पी नारायण, नंद किशोर सिंह, एसयूसीआइ के अरुण कुमार सिंह, पीआरसी सीपीआइ एमएल के अजय सिन्हा, वामपंथी नेता रविंद्र सिंह, संसकृतिकर्मी अनीश अंकुर आदि ने संबोधित किया.