बूढ़ी गंडक में नाव पलटी बच्ची समेत तीन लापता

मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड में हुई घटना बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीअर थाना क्षेत्र के रामपुरमहिनाथ गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गयी. नाव पर नौ लोगों में से छह तैर कर बाहर आ गये. लेकिन तीन लोगों के लापता होने सूचना है. घटना रविवार देर शाम की है. सूचना पर देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 5:36 AM

मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड में हुई घटना

बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीअर थाना क्षेत्र के रामपुरमहिनाथ गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गयी. नाव पर नौ लोगों में से छह तैर कर बाहर आ गये. लेकिन तीन लोगों के लापता होने सूचना है. घटना रविवार देर शाम की है. सूचना पर देर रात एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व भूमि सुधार उपसमाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र घटनास्थल पहुंचे. लापता लोगों की खोजबीन जारी है.

सिमरा पंचायत के पंसस रामवृक्ष सहनी ने बताया कि रविवार की शाम मुरौल प्रखंड के महमदपुर चौक स्थित हाट से खरीदारी कर रामपुर महिनाथ गांव के लोग नाव से घर लौट रहे थे. नाव गांव के ही सुरेश महतो की है. नाव राजेंद्र राम खेव रहा था.

नदी के बीच धार में आते ही पलट नाव गयी. नाव पर सवार नौ में से छह लोग तैर कर बाहर आ गये, लेकिन गांव के ही लखिंद्र राम की पत्नी किरण देवी, उसकी नौ वर्षीय पुत्री व बरियारपुर ओपी के मिथिलेश मांझी लापता हैं. मछुआरों के सहयोग से लापता यात्रियों की खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण प्रयास विफल रहा. सोमवार की सुबह लापता लोगों की खोज की जायेगी. ग्रामीणों के सहयोग से डूबे नाव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version