भूमि विवाद में होमगार्ड के जवान को मारी गोली

बिहारशरीफ (नालंदा) : परबलपुर थाना क्षेत्र के तोड़ बिगहा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में जम कर गोलीबारी की गयी. इस घटना में होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को गरदन के पास गोली लगी है. बताया जाता है कि गांव निवासी होमगार्ड जवान अमिरक प्रसाद अपने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 8:02 AM
बिहारशरीफ (नालंदा) : परबलपुर थाना क्षेत्र के तोड़ बिगहा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में जम कर गोलीबारी की गयी. इस घटना में होमगार्ड का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को गरदन के पास गोली लगी है. बताया जाता है कि गांव निवासी होमगार्ड जवान अमिरक प्रसाद अपने गांव के खेत में काम कर रहे थे.
इसी बीच उनका करीबी रिश्तेदार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. घायल जवान ने सदर अस्पताल में बताया कि उनका रिश्तेदार से जमीन विवाद चल रहा है. जमीन का मालिकाना हक उनके पास है. इसके बावजूद रिश्तेदार जबरदस्ती जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था.
रविवार को करीब 100 राउंड फायरिंग की गयी. गोली चलता देख होमगार्ड जवान वहां से भागने लगा, लेकिन अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि गोली गरदन को टच करते हुए बाहर निकल गयी है. घायल को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.घायल जवान के पुत्र ने बताया कि घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version