भूमि विवाद में पिता की हत्या, बेटा जख्मी

बक्सर. ब्रह्मपुर थाने के रहथुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद लोगों ने सोमवार की दोपहर पिता की हत्या कर दी और बेटे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में कराया गया. पुलिस के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 10:04 PM

बक्सर. ब्रह्मपुर थाने के रहथुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर हथियारबंद लोगों ने सोमवार की दोपहर पिता की हत्या कर दी और बेटे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में कराया गया. पुलिस के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते यह हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. इस दौरान सशस्त्र लोगों ने घातक हथियारों से मार कर रामाशंकर पांडेय की हत्या कर दी, जबकि पुत्र दीपक कुमार पांडेय को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार, रामाशंकर पांडेय का वर्षो से कन्हैया साह के परिजनों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि, पूर्व में ही जमीन की नापी कर ली गयी थी. फिर भी कन्हैया साह जमीन की चहारदीवारी करा रहे थे, तभी रामाशंकर पांडेय के परिजनों ने निर्माण रोकने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी. पर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस दौरान जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान सशस्त्र लोगों ने पिता की हत्या कर दी और पुत्र को जख्मी कर दिया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले के छानबीन में लग गयी है. दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जब पुलिस को सूचना दी गयी. यदि वक्त पर पुलिस आ गयी होती, तो मेरे पिता की जान नहीं जाती.

Next Article

Exit mobile version