कोसी नदी में नाव पलटी, बड़े तैर कर बाहर निकले, दो बच्चे लापता

बच्चों की खोज में जुटी है एनडीआरएफ की टीम निर्मली (सुपौल) : िनर्मली थाने की मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के पास रविवार की देर शाम कोसी नदी में एक नाव पलट गयी. नाव पर दर्जन भर लोग सवार थे. घटना में दो बच्चे लापता हैं. नाव पर सवार अन्य लोग सुरक्षित निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 7:23 AM
बच्चों की खोज में जुटी है एनडीआरएफ की टीम
निर्मली (सुपौल) : िनर्मली थाने की मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के पास रविवार की देर शाम कोसी नदी में एक नाव पलट गयी. नाव पर दर्जन भर लोग सवार थे.
घटना में दो बच्चे लापता हैं. नाव पर सवार अन्य लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे. सूचना मिलते ही एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां लापता दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए गोताखोरों को लगाया गया है. हालांकि अंधेरा होने की वजह से नाव व बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि थरिया छींट पर थरिया गांव से अलग-अलग परिवार के करीब 15 लोग कृषि कार्य को गये थे.
लौटने के दौरान नदी की तेज धारा में नाव पलट गयी और नाव पर सवार थरिया निवासी रामलाल मुखिया की 8 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी व फुलचंद मुखिया का 12 वर्षीय कृष्णा कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इधर, सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष श्री कुमार व प्रभारी सीओ कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम बच्चे के शव को तलाशने में जुटी है. लेकिन, बच्चों के शव नहीं मिले. नाव पर क्षमता से अधिक लोग के सवार होने की बात आ रही है.

Next Article

Exit mobile version