सराय.
राजापाकर प्रखंड की रामपुर रत्नाकर पंचायत के फतेहपुर फुलबरिया गांव में महादलित परिवार के 13 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गये. तेज पछिया हवा के कारण आग ने सब कुछ जला डाला. दो दमकल भी आये, लेकिन वे भी आग बुझाने में विवश ही रहे. आग के सामने उनकी एक न चली. इस दौरान कुम्महर राम, चंदेश्वर राम, भोला राम, जगदीश राम, सकलदीप राम समेत 13 लोगों के घर जल कर राख हो गये. घटना स्थल पर सीओ विनय कुमार, सीआइ नेयाज अहमद, राजस्व कर्मचारी रामनंद सिंह ने पीड़ितों को मदद दी. मुखिया चंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा देवी भी इस मौके पर उपस्थित थे. डभैच तिसिऔता संवाददाता के अनुसार महथी पंचायत के मतैया गांव में नौ घर स्वाहा हो जाने से लाखों की संपत्ति राख हो गयी. पीड़ित परिवारों में कमलेश पासवान, नंदू पासवान, बहादुर पासवान, नेपाली पासवान, मुनारिक पासवान, विरजु पासवान, निर्मला देवी आदि नौ लोग शामिल हैं. आग निर्मला देवी के घर से खाना बनाने के दौरान लगी. राजापाकर संवाददाता के अनुसार समाजसेवी अभिनंदन सहनी बखरी बराई पंचायत के कल्याणपुर गांव में अग्निपीड़ितों से मिले. उन्होंने प्रशासन द्वारा अगिAपीड़ित परिवार को सिर्फ आश्वासन मिलने पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से अविलंब सहायता देने की मांग की. उनके साथ चंद्र किशोर निषाद समेत अनेक लोग उपस्थित थे. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र दो अलग-अलग स्थानों में हुईं अगलगी की घटनाओं में एक झोंपड़ी जल गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर गांव में आग लगने से एक झोंपडी जल गयी, जिससे हजारों रुपये के सामान जल गये. प्रशासन ने पीड़ित के बीच राहत सामग्री वितरित की. जंदाहा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के दुलौर गांव में अचानक लगी आग से दो घर जल गये. एसडीओ के निर्देश पर पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री दी गयी. सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार संजय कुमार दास वाजितपुर एवं मुरौवतपुर गांव के अगलगी पीड़ितों से मिले. लोगों ने कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा है, केवल तन पर के कपड़े ही बचे हैं. श्री दास ने सभी को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उनके साथ सुनील ठाकुर, काली कांत गिरि, अवधेश चंद्रवंशी, विजय साह, साकेश कुमार सिंह, प्रेमलाल राय, मुखिया रवींद्र राय उपस्थित थे.