Advertisement
धान की रोपनी कर लौट रही किशोरी को बंधक बना किया सामूहिक दुष्कर्म
शर्मनाक : पंडारक थाने के भुआपुर गांव के पास की घटना, आरोपित फरार पंडारक : धान की रोपनी कर लौट रही 13 साल की किशोरी को बंधक बना कर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना पंडारक थाना के भुआपुर गांव के पास घटी. पीड़िता पास के ही एक गांव की रहनेवाली बतायी जा […]
शर्मनाक : पंडारक थाने के भुआपुर गांव के पास की घटना, आरोपित फरार
पंडारक : धान की रोपनी कर लौट रही 13 साल की किशोरी को बंधक बना कर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना पंडारक थाना के भुआपुर गांव के पास घटी. पीड़िता पास के ही एक गांव की रहनेवाली बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़िता की मां के बयान पर भुआपुर के ही रंजीत यादव व अजय यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
आरोप लगा है कि दोनों आरोपित किशोरी को उठाकर सुनसान जगह (जरूआर खंदे) पर ले गये. वहीं उसके साथ बारी–बारी से दुष्कर्म किया. सोमवार की देर शाम ही मनचलों ने पीड़िता को अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया था.
बाद में पीड़िता के परिजनों को पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. इसके बाद भी पीड़िता की मां हिम्मत जुटा कर मंगलवार की सुबह पंडारक थाने जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला सामने आने पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू की, लेकिन आरोपित पहले ही गांव छोड़ कर फरार हो चुके थे.
इस संबंध में प्रभारी थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. साक्ष्य जुटाये गये हैं. घटना के कारण पीड़िता लड़की सदमे में है. बाद में पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.
दहशत में पीड़ित परिवार : घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़िता की माता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपित दबंग हैं. बच्ची टाल इलाके में धान की रोपनी कर घर लौट रही थी. अंधेरा होने पर वह दूसरी डगर पर चली गयी. इस कारण वह गांव की अन्य महिलाओं से बिछुड़ गयी.
उसे अकेला पाकर दोनों आरोपितों ने उसे बंधक बना लिया और अनैतिक कार्य किया. बच्ची के चीखने–चिल्लाने पर उसे जान मारने की धमकी दी गयी. इधर, घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजना शुरू किया. रात्रि के करीब आठ बजे घर पहुंची किशोरी ने आपबीती सुनाई. इधर, आरोपितों ने पंचायत लगा कर मामले को दबाने का प्रयास किया. जब पीड़िता के परिजन पंचायत के लिए तैयार नहीं हुए तो धमकी दी गयी.
पटना सिटी : व्यवहार न्यायालय पटना सिटी की सब जज सह एसीजेएम चतुर्थ रेशमी प्रसाद ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ बबन सिंह के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया है. दरअसल मामला यह है कि नालंदा निवासी 20 वर्षीया युवती ने 24 अगस्त, 2015 को व्यवहार न्यायालय में कंप्लेन केस 1107/2015 दर्ज किया था, जिसमें पीड़िता ने न्यायालय को बताया कि 24 अगस्त,2015 को सुबह साढ़े छह बजे अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के समीप खड़ी थी, उसी समय प्राचार्य गाड़ी से आये.
उसने कॉलेज में नामांकन कराने की इच्छा जतायी. तब प्राचार्य ने कहा कि तुम्हारा नामांकन हो जायेगा, यह कहते हुए कार में बैठने को कहा. कार के कुछ दूर जाने के बाद प्राचार्य ने छेड़खानी आरंभ कर दी, जिसका विरोध करने पर पिस्तौल तान दिया और कहा कि हल्ला की तो गोली मार देंगे, इसी बीच शोर सुन आसपास के लोग जुट गये.
युवती ने न्यायालय को बताया कि किसी तरह जान बचा कर भागी. युवती ने न्यायालय को यह भी बताया कि वह अगमकुआं थाना गयी, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई, तब न्यायालय की शरण ली है. इसी शिकायत के आधार पर वारंट निर्गत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement