ट्रेन की चपेट में आने से मुजफ्फरपुर से पटना आ रहे रिटायर्ड सीनियर डीसीएम के पैर कटे

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर मंगलवार की दोपहर शहीद एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिटायर्ड उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा के दोनों पैर कट गये. जख्मी पूर्व अधिकारी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. रिटायरमेंट के बाद बीएनपी वर्मा परिवार के साथ पटना में रहते हैं. पत्नी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 8:06 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर मंगलवार की दोपहर शहीद एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिटायर्ड उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा के दोनों पैर कट गये. जख्मी पूर्व अधिकारी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. रिटायरमेंट के बाद बीएनपी वर्मा परिवार के साथ पटना में रहते हैं.
पत्नी एवं अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए वे मुजफ्फरपुर आये थे.काम खत्म होने के बाद वे जंकशन पहुंचे. उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी शहीद एक्सप्रेस पर उनकी नजर पड़ी. वे एसएस चैंबर से बैग लेकर फुट ओवरब्रिज पार कर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जाने लगे. सीढ़ी से उतर ही रहे थे कि ट्रेन खुल गयी. उन्होंने दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उनका हाथ फिसल गया और वे गिर गये. इससे उनके दोनों पैर कट गये.

Next Article

Exit mobile version