20 डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू

पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय ने नवनियुक्त बीस डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह विभाग से की गयी थी, जिसे गृह विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है. 2012 में बिहार पुलिस सेवा में आये 30 पुलिस उपाधीक्षकों में 20 के खिलाफ राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 7:35 AM

पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय ने नवनियुक्त बीस डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह विभाग से की गयी थी, जिसे गृह विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है.

2012 में बिहार पुलिस सेवा में आये 30 पुलिस उपाधीक्षकों में 20 के खिलाफ राज्य पुलिस मुख्यालय को शिकायत मिल रही थी. मुख्यालय ने वरिष्ठ अधिकारियों से इनकी कार्यशैली की जांच करवायी थी. जांच में इनके कामकाज संदिग्ध पाये गये.डीएसपी स्तर के ये अधिकारी राज्य के विभिन्न अनुमंडलों से लेकर पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं और विभागों में तैनात हैं.

एडीजीपी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने के बाद इनके विरुद्ध चेतावनी से लेकर बरखास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है. इन अधिकारियों पर बिना स्थल पर गये केस का सुपरविजन रिपोर्ट बनाने व केस में मदद करने के नाम पर धन उगाही समेत उनके कामकाज में कई तरह की गड़बड़ियां शामिल हैं. मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से उनके कार्यालयों का औचक निरीक्षण करवाया गया. निरीक्षण में कई खामियां मिलीं. सभी बीस पुलिस उपाधीक्षकों के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version