आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को पीट-पीट कर मार डाला

बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीयर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार की देर रात सकलदेव राय के घर में चोरी कर भागते तीन में से एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के धोबौली गांव के सुरेश सहनी के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 6:14 AM
बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीयर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार की देर रात सकलदेव राय के घर में चोरी कर भागते तीन में से एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के धोबौली गांव के सुरेश सहनी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सकलदेव राय ने बताया कि देर रात खटपट की आवाज सुन कर उनकी नींद खुली. उन्होंने मुआयना किया, तो देखा कि तीन लोग घर में घुसे हुए हैं. उन्होंने शोर मचाया, तो वे भागने लगे.
इस बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. उनमें से दो चोर भाग निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. सकलदेव राय के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि पिछले महीने बहन की शादी में कुछ कर्ज हो गया था. उसे चुकाने के लिए 50 हजार रुपये का लोन लिया था.
उसे आज ही महाजन को देना था. उस पैसे के साथ ही पेटी में रखे 25 हजार से अधिक के जेवरात लेकर चोर चंपत हो गये. थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक को पीट कर मार डाला. इस मामले में अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version