शहीद मेले में हार्डकोर नक्सली धराया

प्रशासन ने दी थी अनुमति, एसएसबी ने बंद कराया कार्यक्रम हाजीपुर (वैशाली) : सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव में आयोजित शहीद मेले में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मुजफ्फरपुर एसपी, अभियान के नेतृत्व में एसएसबी की दो टीमें अचानक मेला परिसर में पहुंच गयीं. टीम ने मौके पर कुछ लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 6:14 AM
प्रशासन ने दी थी अनुमति, एसएसबी ने बंद कराया कार्यक्रम
हाजीपुर (वैशाली) : सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव में आयोजित शहीद मेले में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मुजफ्फरपुर एसपी, अभियान के नेतृत्व में एसएसबी की दो टीमें अचानक मेला परिसर में पहुंच गयीं.
टीम ने मौके पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और इसके बाद एक-एक की पहचान करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नौलाख सिंह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पारू गांव का रहनेवाला है. वह सरैया थाना क्षेत्र में हुए नक्सली वारदात का नामजद अभियुक्त है. उसके खिलाफ कांड संख्या 285/17 के तहत सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
अभियान एसपी उसी को गिरफ्तार करने के लिए थाथन पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, अभियान एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली नौलाख सिंह वैशाली के थाथन में आयोजित शहीद मेला में पहुंचने वाला है. इसके बाद दो टीमों का गठन किया गया. टीम ने थाथन गांव स्थित शहीद मेला मैदान की घेराबंदी की और मंच पर आसीन शहीद मेले में पहुंचे कई लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में नौलाख सिंह की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर चली गयी.
औरंगाबाद में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया
औरंगाबाद़ : शहर में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती पेश की है. इस बार एक साथ एक ही रात कई जगहों पर बैनर टांग कर व पोस्टर चिपका कर शहर में सनसनी फैला दी गयी. चिपकाये गये पोस्टर में अमर शहीद कामरेड अलबर्ट, जितेंद्र, धनंजय, दानिश, कारू, योगेंद्र, मथुरा, डॉक्टर, कृष्णा सिंह, सुदामा भुइंया, नेपाली तूफानी, साधु भुइंया, अवधेश भुइंया सहित अन्य लोगों को लाल सलाम से संबोधित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version