गला रेत बच्चे को शौचालय में डाला

सीवान :मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छह दिन पूर्व धनौती ओपी थाने के पिठौरी गांव से अपहृत बच्चे को उसके घर के समीप एक बंद मकान के शौचालय से रविवार को बरामद कर लिया. अपहर्ताओं ने बच्चे का गला रेत कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया था. पुलिस ने जब बरामद किया, तो बच्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 6:56 AM
सीवान :मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छह दिन पूर्व धनौती ओपी थाने के पिठौरी गांव से अपहृत बच्चे को उसके घर के समीप एक बंद मकान के शौचालय से रविवार को बरामद कर लिया. अपहर्ताओं ने बच्चे का गला रेत कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया था. पुलिस ने जब बरामद किया, तो बच्चा जिंदा था. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. धनौती थाने के पिठौरी गांव के हरफुद्दीन मियां के पांच वर्षीय पुत्र हशमुद्दीन का 24 जुलाई को अपहरण कर लिया गया था.
अपहरण के करीब एक घंटे बाद अपहर्ताओं ने बच्चे की मां के मोबाइल पर फोन कर शाम चार बजे तक चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बाद में उस नंबर से फोन नहीं आने पर परिवार के लोगों ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन जिस नंबर से रंगदारी मांगी थी, उसको ट्रेस नहीं किया जा सका.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को जांच करने धनौती गांव गये थे, तभी किसी ने सूचना दी कि हरफुद्दीन मियां के घर के करीब बृजकिशोर सिंह के बंद मकान से कुछ आवाज आ रही है.
पुलिस ने जब जांच की, तो मकान के शौचालय में अपहृत बच्चा मिला. बच्चे को देखने से लगता है कि अपहर्ताओं ने अपहरण के बाद से बच्चे को कुछ भी खाने को नहीं दिया है. अपराधियों ने उसका गला रेत कर मरने के लिए छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version