‘अब सहा नहीं जाता है मैडम’
पटना. पति के हाथों रोज-रोज पिटाई से तंग दानापुर स्थित मैनपुरा की महिला मंगलवार को हेल्पलाइन पहुंची. उसने पति से बचाने की गुहार लगाते हुए कहा, ‘अब सहा नहीं जाता मैडम, कोई रास्ता बताइये.’ उसकी वर्ष 2011 में राहुल राय नामक युवक से शादी हुई थी. पति कशीदाकारी का काम करता है. 11 महीने की […]
पटना. पति के हाथों रोज-रोज पिटाई से तंग दानापुर स्थित मैनपुरा की महिला मंगलवार को हेल्पलाइन पहुंची. उसने पति से बचाने की गुहार लगाते हुए कहा, ‘अब सहा नहीं जाता मैडम, कोई रास्ता बताइये.’ उसकी वर्ष 2011 में राहुल राय नामक युवक से शादी हुई थी. पति कशीदाकारी का काम करता है. 11 महीने की बेटी है, लेकिन पति उसके जन्म के बाद से मार-पीट करने लगे. उन्होंने बताया कि रेडियो से महिला हेल्पलाइन का नंबर मिला था. तब जाकर यहां पहुंची हूं.
पीड़िता ने कहा कि यहां तक आने के लिए उसके पास पैसे तक नहीं थे. इससे वह दानापुर से यहां तक पैदल ही आयी है. इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने पहले उसे आराम से बिठाया, तब उससे शांति से पूछताछ की. प्रबंधक ने बताया कि पीड़िता के पति को फोन कर उसे कार्यालय बुलाया गया. उन्होंने कहा कि राहुल राय ने कार्यालय आने की बात कही.
उसे हिदायत दी गयी है कि वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करे. प्रमिला कुमारी ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले, इसके लिए उसके पति की काउंसेलिंग की जायेगी. उसे ससुराल वालों के अलावा कोई नहीं है. कमजोर समझ कर उसके साथ मारपीट की जा रही है.