दो दिनों की धूप के बाद मौसम ने ली करवट, फिर झमाझम बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से झारखंड-बिहार के इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. बीते लगभग सप्ताहभर की लगातार बारिश के बाद दो-तीन दिनों के लिए धूप खिली नजर आयी, तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन बुधवार को बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:19 PM

दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से झारखंड-बिहार के इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. बीते लगभग सप्ताहभर की लगातार बारिश के बाद दो-तीन दिनों के लिए धूप खिली नजर आयी, तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन बुधवार को बारिश हुई और जोरदार हुई.

झारखंड-बिहार के इलाके में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने के साथ अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने और बारिश अथवा गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना जतायी गयी है.

पिछले 24 घंटे से तापमान में काफी गरमी महसूस की गयी, लेकिन रांची और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचायी.

मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में आनेवाले छह-सातदिनों में धूप और बारिश की आंख-मिचौली यूं ही जारी रहेगी. कुछ जगहों पर तो भारी बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.

इस बारिश का असर झारखंड, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखा गया है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आनेवाले कुछ दिनों में धूप-छांव के बीच बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की भी उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश होने के आसार हैं. खासतौर से पूर्वांचल के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.

पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि तीन से छह अगस्त के बीच औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस अवधि में औसतन पांच से 10 किमी प्रति घंटे की औसत गति से मुख्यत: पछिया, तो कहीं-कहीं पुरवा हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version